Canara HSBC Life Insurance IPO का इंतजार खत्म! आईपीओ 10 अक्टूबर 2025 को खुलेगा
Canara HSBC Life Insurance IPO का इंतजार खत्म!

आईपीओ मार्केट में एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है। देश की जानी-मानी बीमा कंपनी Canara HSBC Life Insurance Company आखिरकार अपना पहला पब्लिक इश्यू (IPO) लेकर आ रही है।

IPO प्राइस
आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी को इसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिल चुकी है। खास बात यह है कि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए शेयरों का आवंटन पब्लिक ओपनिंग से एक दिन पहले, यानी 9 अक्टूबर को किया जाएगा।
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस भारत की एक जानी-मानी निजी जीवन बीमा कंपनी है, जिसे केनरा बैंक और एचएसबीसी इंश्योरेंस ने प्रमोट किया है। क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक, FY22 से FY25 के बीच कंपनी का व्यक्तिगत भारित प्रीमियम आय (WPI) बैंक-प्रमोटेड बीमा कंपनियों में तीसरे नंबर पर सबसे तेजी से बढ़ा है।
कंपनी के बारे में
फाइनेंशियल मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट FY23 में ₹91.2 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹117 करोड़ हो गया है, यानी लगभग 13.26% की कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर (CAGR)। जून 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹23.4 करोड़ रहा। इसके अलावा, कंपनी की एंबेडेड वैल्यू FY23 के ₹4,272 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹6,111 करोड़ हो गई है। केनरा एचएसबीसी का सॉल्वेंसी रेशियो 200.42% है, जो रेगुलेटरी सीमा 150% से कहीं ज्यादा है, यानी कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति काफी मजबूत है। कंपनी अब तक 1.05 करोड़ से ज्यादा लोगों को बीमा कवर दे चुकी है।




