Uncategorized

Canara HSBC Life Insurance IPO का इंतजार खत्म! आईपीओ 10 अक्टूबर 2025 को खुलेगा

Canara HSBC Life Insurance IPO का इंतजार खत्म!

आईपीओ मार्केट में एक और बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है। देश की जानी-मानी बीमा कंपनी Canara HSBC Life Insurance Company आखिरकार अपना पहला पब्लिक इश्यू (IPO) लेकर आ रही है।

POSTED BY:MRUNALI, 5 October 2025
IPO, Canara HSBC Life Insurance IPO,- India TV Paisa
MUMBAI : (RMN): लंबे समय से इन्वेस्टर्स को जिस बड़े IPO का इंतजार था, वो अब खत्म हो गया है। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी जल्द ही अपना पहला पब्लिक इश्यू (IPO) लेकर आ रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसका आईपीओ 10 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 14 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। यानी इन्वेस्टर्स के पास इसमें हिस्सा लेने के लिए पूरे 5 दिन का सुनहरा मौका होगा।

कंपनी 23.75 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी, जो पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। इसका मतलब है कि इस IPO से जुटाई गई रकम कंपनी को नहीं मिलेगी, बल्कि प्रमोटर्स और इन्वेस्टर अपने शेयर बेचकर बाहर निकलेंगे। इस इश्यू में केनरा बैंक, एचएसबीसी इंश्योरेंस और इन्वेस्टर पीएनबी अपनी आंशिक हिस्सेदारी घटाएंगे।

IPO प्राइस

आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी को इसके लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिल चुकी है। खास बात यह है कि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए शेयरों का आवंटन पब्लिक ओपनिंग से एक दिन पहले, यानी 9 अक्टूबर को किया जाएगा।

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस भारत की एक जानी-मानी निजी जीवन बीमा कंपनी है, जिसे केनरा बैंक और एचएसबीसी इंश्योरेंस ने प्रमोट किया है। क्रिसिल रिपोर्ट के मुताबिक, FY22 से FY25 के बीच कंपनी का व्यक्तिगत भारित प्रीमियम आय (WPI) बैंक-प्रमोटेड बीमा कंपनियों में तीसरे नंबर पर सबसे तेजी से बढ़ा है।

कंपनी के बारे में

फाइनेंशियल मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट FY23 में ₹91.2 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹117 करोड़ हो गया है, यानी लगभग 13.26% की कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर (CAGR)। जून 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹23.4 करोड़ रहा। इसके अलावा, कंपनी की एंबेडेड वैल्यू FY23 के ₹4,272 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹6,111 करोड़ हो गई है। केनरा एचएसबीसी का सॉल्वेंसी रेशियो 200.42% है, जो रेगुलेटरी सीमा 150% से कहीं ज्यादा है, यानी कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति काफी मजबूत है। कंपनी अब तक 1.05 करोड़ से ज्यादा लोगों को बीमा कवर दे चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!