
POSTED BY: ANAGHA, 08 NOVEMBER 2025 📞 9004379946
~ नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड के निदेशक श्री अनिल गाला ने पुणे के जलिंदर नगर ज़िला परिषद प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री दत्तात्रेय वारे (वारे गुरूजी) का इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सम्मान किया ~
पुणे, (NHI.IN) – इंग्लैंड स्थित टी4 एज्युकेशन संस्था हर वर्ष ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल’ प्रतियोगिता का आयोजन करती है, जिसके माध्यम से नवाचार और समर्पण के ज़रिए समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया जाता है। इसी पहल के अंतर्गत ज़िला परिषद विद्यालय, जालिंदरनगर ने विश्व के शीर्ष 10 विद्यालयों में ‘कम्युनिटी च्वाइस’ श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री वारे गुरूजी के अथक प्रयासों से संभव हुई है।
“हमारा विद्यालय, हमारी ज़िम्मेदारी” के सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए श्री वारे गुरूजी ने वर्ष 2022 में इस विद्यालय की बागडोर संभाली, तब यहाँ केवल 3 विद्यार्थी थे। लगातार प्रयासों और नवोन्मेषी उपक्रमों की बदौलत आज यह संख्या बढ़कर 150 से अधिक हो चुकी है। उन्होंने छात्रों की भागीदारी और कौशल-विकास पर आधारित कई प्रभावी पहलें शुरू की जिनमें छात्र कैबिनेट, संगीत निर्माण, विदेशी भाषा शिक्षण, रोबोटिक्स, खेल, अनुभवात्मक शिक्षण, सहपाठी शिक्षण, प्रौद्योगिकी का समावेश, मध्यान्ह योग निद्रा और ‘फ्रीडम टू रीड’ शामिल हैं। इन पहलों ने विद्यालय को सीखने व सृजनात्मकता का एक जीवंत केंद्र बना दिया है।
शिक्षा प्रकाशन के क्षेत्र में अग्रणी नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड ने शिक्षा में श्री वारे गुरूजी के उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड के निदेशक श्री अनिल भाई गाला, शिक्षक प्रशिक्षण प्रभाग की प्रमुख बसंती रॉय, पुणे प्रभाग के क्षेत्रीय प्रमुख श्री कल्पेश शाह और नवनीत की टीम जालिंदरनगर विद्यालय पहुँची और इस उपलब्धि का उत्सव मनाया।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड की ओर से प्रत्येक छात्र को विशेष रूप से तैयार किया गया स्टेशनरी हैम्पर भेंट किया गया, जिसमें रंग, पेंसिल पैक, ड्राइंग बुक और अन्य शिक्षण सामग्री शामिल थी।
नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड के निदेशक श्री अनिल गाला ने कहा, “नवनीत में हम हमेशा इस विश्वास के साथ काम करते हैं कि शिक्षा में लोगों की ज़िंदगी बदलने की शक्ति होती है। श्री वारे गुरूजी के नेतृत्व में आया यह परिवर्तन वाकई प्रेरणादायक है। यह दिखाता है कि एक नेता का समर्पण पूरे समुदाय को उन्नति की राह पर ले जा सकता है। हमें उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है और आशा है कि उनकी यह यात्रा अन्य शिक्षकों और विद्यालयों को भी इसी तरह सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगी।”
नवनीत में हमारा संकल्प है कि हम उन शिक्षकों का साथ दें जो नन्हीं-नन्हीं प्रतिभाओं को सँवारते हैं और देशभर में शिक्षा की नींव को मजबूत बनाते हैं।



