सुदीप फार्मा लिमिटेड का 895 करोड़ रुपए का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को खुलेगा
सुदीप फार्मा लिमिटेड का 895 करोड़ रुपए का IPO 21 नवंबर 2025 को खुलेगा

POSTED BY : ANAGHA SAKPAL, 19 NOVEMBER 2025 📞 9004679946
प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड 563 से 593 रुपये निर्धारित

(बाएं से दाएं) श्री शनिल सुजीत भयानी – पूर्णकालिक निदेशक और श्री सुजीत जयसुख भयानी – अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, सुदीप फार्मा लिमिटेड, मुंबई में अपने आईपीओ मूल्य बैंड की घोषणा के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए।
मुंबई, (NHI.IN): सुदीप फार्मा लिमिटेड ने अपने पहले इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड 563 रुपये से 593 रुपये तय किया है। इसकी फेस वैल्यू 1 रुपये हैं। कंपनी का यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को खुलेगा और मंगलवार, 25 नवंबर 2025 को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 25 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और उसके बाद 25 शेयरों के गुणांक में बोली बढ़ा सकते हैं। एंकर बुक गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को खुलेगी।
इस IPO में 95 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। OFS में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के सेलिंग शेयरहोल्डर्स 1,34,90,726 शेयर्स बेचेंगे
फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 75.8 करोड़ रुपये का उपयोग गुजरात के नंदेसरी फैसिलिटी-1 में प्रोडक्शन लाइन के लिए मशीनरी खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
कंपनी फार्मास्युटिकल, फूड और न्यूट्रिशन इंडस्ट्रीज के लिए एक्सीपिएंट्स और स्पेशल्टी इंग्रीडिएंट्स की तकनीक-आधारित निर्माता है। ये ग्लोबल हेल्थकेयर ईकोसिस्टम में योगदान देने के लिए डेडिकेटेड है। कंपनी अपने इन-हाउस विकसित तकनीकों जैसे एन्कैप्सुलेशन, स्प्रे ड्रायिंग, ग्रैनुलेशन, ट्रिटुरेशन, लिपोसोमल प्रिपरेशन्स और ब्लेंडिंग आदि का उपयोग करके ऑपरेशन्स में इनोवेशन ला रही है।
यह कंपनी घरेलू और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में 100 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है, जिनमें अमेरिका, साउथ अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया-पैसिफिक जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। ये दुनिया की सबसे बड़ी फूड-ग्रेड आयरन फॉस्फेट बनाने वाली कंपनियों में से एक है, खासकर बेबी फूड, क्लिनिकल न्यूट्रिशन और फूड-बेवरेज सेक्टर के लिए। 30 जून 2025 तक इनकी कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी 72,246 मीट्रिक टन सालाना है (F&S रिपोर्ट के मुताबिक)। इसी तारीख तक इनके एक प्लांट को USFDA (अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) से मिनरल-बेस्ड इंग्रीडिएंट्स बनाने की मंजूरी भी मिल चुकी है।
सुदिप फार्मा साइंटिफिक एक्यूरेसी और टॉप-क्लास क्वालिटी की वजह से दुनिया भर के कस्टमर्स के लिए सबसे भरोसेमंद पार्टनर बन गई हैं। कंपनी ने अभी तक 1,100 से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस दी है, और फाइजर, इंटास, मैनकाइंड फार्मा, मर्क, एलंबिक, अरबिंदो, कैडिला, IMCD, माइक्रो लैब्स और डैनोन जैसे बड़े-बड़े नामी ग्राहकों के साथ सालों से मजबूत और लंबे रिश्ते बनाए हुए हैं।
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड और IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड हैं, जबकि रजिस्ट्रार MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।
ये ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए हो रहा है, जिसमें नेट ऑफर का ज्यादा-से-ज्यादा 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को, 15% तक का हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स को और बाकी 35% तक का हिस्सा रिटेल इंडिविजुअल निवेशकों को अलॉट किया जाएगा।




